अवैध कोयला लोड पिकअप वैन को एसडीपीओ के नेत्तृव में गिरिडीह के बिरनी पुलिस ने किया जब्त
गिरिडीहः
अवैध कोयला के धंधेबाज अब गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा से पनाह मांग रहे है। धंधबाजो के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर बगोदर-सरिया एसडीपीओ धनजंय राम ने सरिया-धनवार मेन रोड स्थित पंदनाखुर्द के समीप वाहन जांच अभियान के दौरान चार टन अवैध कोयला लोड पिकअप वैन को जब्त करने में सफलता पाया। इस दौरान कार्रवाई में बिरनी थाना प्रभारी राजीव कुमार भी शामिल थे। कार्रवाई के क्रम में एसडीपीओ के नेत्तृव में ही बिरनी थाना पुलिस ने पिकअप वैन में मौजूद तीन धंधेबाजों को भी दबोचा। जिसमें सरिया के नावाडीह निवासीर पिंटू यादव, खेसकरी गांव निवासी नागेन्द्र कुमार सिंह और जमुआ के धुडगडगी निवासी राजकुमार राय शामिल है। एसडीपीओ ने तीनों से पूछताछ कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। वहीं कोयला लोड पिकअप वैन को जब्त कर थाना ले गई।