खरीफ फसल को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
- किसानों को किया गया जागरूक
गिरिडीह। कृषि विभाग द्वारा प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन कृषि कार्यालय के सभागार में मंगलवार को किया गया। कार्यशाला में प्रखंड के कृषि मित्र व किसानों को खरीफ फसल के अच्छी पैदावार के लिए कई जानकारी दी गई। साथ ही किसानों के एफईओ समूह बनाकर लाभ लेने एवं किसान क्रेडिट की प्रक्रिया आदि की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर बीटीएम इंद्रजीत शेखर कहा कि किसान खेतों में जैविक खाद का अधिक प्रयोग करें। अच्छी खेती व पैदावार के लिए खाद के क्वालिटी व मात्रा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि किसान कीटनाशक दवाओं का कम प्रयोग करें। अधिक मात्रा में किटनाशक दवाओं के प्रयोग से अनाज की गुणवत्ता खराब हो जाती है। कृषि मित्र दिनेश सिंह ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा खाद व बीज का वितरण समय से किसानों के बीच किया जाये, ताकि किसानों को समय से लाभ मिल सके।
मौके पर सहायक तकनीकी इरफान अंसारी, सदानन्द राम, अरविंद यादव, दिनेश कुमार, उदय सिंह, प्रकाश तुरी, कंचन देवी, सिंकू कुमारी, सुमित्रा देवी, महेंद्र तुरी, कुलेश्वर यादव, अर्जुन प्रसाद यादव समेत दर्जनों कृषि मित्र उपस्थित थे।