गिरिडीह विश्वकर्मा समाज ने जमुआ चाौक पर किया विधायक केदार हाजरा का किया पुतला दहन, भाजपा के खिलाफ किया नारेबाजी
गिरिडीहः
भाजपा विधायक केदार हाजरा के बेटे कृष्णा हाजरा द्वारा भाजयुमो नेता शंभू राणा से विवाद के दौरान जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का विवाद एक माह बाद भी जारी है। गुरुवार को ही गिरिडीह विश्वकर्मा समाज ने जमुआ में जमुआ विधायक केदार हाजरा का पुतला दहन किया। और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी तक किया। विश्वकर्मा समाज के जिलाध्यक्ष विनोद राणा और महामंत्री देवकी राणा के नेत्तृव में समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने जमुआ चाौक पर भाजपा विधायक का पुतला दहन किया। पुतला दहन और प्रदर्शन के क्रम में समाज के पदाधिकारियों ने भाजपा के प्रर्देश नेत्तृव से जमुआ विधायक को बरर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा कि भाजपा नेत्तृव विश्वकर्मा समाज को हल्के में ले रहा है। जबकि मामला बेहद गंभीर है क्योंकि विधायक पुत्र ने शंभू राणा से विवाद के क्रम में पूरे विश्वकर्मा जाति पर असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया है। और जब तक विधायक और उनके बेटे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन करते हुए विश्वकर्मा समाज ने चौेक पर भारी भीड़ के बीच जमुआ विधायक केदार हाजरा का पुतला दहन किया। इधर प्रदर्शन और पुतला दहन के दौरान गौतम सागर राणा, रामेशवर राणा, प्रियंका शर्मा, अमृत सागर राणा, मनोज शर्मा, दुर्गा राणा, गजेन्द्र राणा, अजीत राणा, संदीप राणा समेत कई मौजूद थे। बताते चले कि एक माह पहले जमुआ विधायक के बेटे कृष्ण हाजरा और भाजयुमो नेता शंभू राणा के बीच हुए विवाद इतना बढ़ा कि विधायक पुत्र ने भाजयुमो नेता शंभू राणा को गुस्से में आ कर जातिसूचक अपशब्द बोल पड़े थे। मामले को बढ़ता देख और प्रर्देश भाजपा से बढ़ते दबाव के बाद जमुआ विधायक के पहल पर दोनों के बीच विवाद के कुछ दिन बाद शंभू राणा के साथ मिलकर कई भाजपा नेताओं ने समझौता तक किया था। इस समझौते की तस्वीर तक सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। लेकिन एक माह बाद भी मामला शांत होने के बजाय बढ़ता जा रहा है।