LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

जनहित के कार्य सुगम बनाने के लिए गिरिडीह सदर विधायक ने मनोनित किया 48 प्रतिनिधी, अल्पसंख्यकों को मिला प्राथमिकता

चैताडीह में माॅडल स्कूल भवन का किया शिलान्यास

गिरिडीहः
रविवार को गिरिडीह से झामुमो के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कई कार्यक्रम में शामिल हुए। सदर प्रखंड के चैताडीह जहां दो करोड़ 49 लाख की लागत से प्रस्तावित माॅडल हाई स्कूल भवन निर्माण का शिलान्यास किया। सीबीएसई पैटर्न पर आधारित पढ़ाई को लेकर बनने इस हाई स्कूल के शिलान्यास के दौरान झामुमो अध्यक्ष संजय सिंह, गौरव कुमार, टुन्ना सिंह, अजयकांत झा, दिलीप रजक समेत कई शामिल हुए। चैताडीह में माॅडल स्कूल भवन शिलान्यास के दौरान सदर विधायक सोनू ने कहा कि हेमंत सरकार अब शिक्षा की क्वालिटी में सुधार लाने की दिशा में प्रयास तेज कर दी है। सदर विधायक सोनू ने कहा कि पूरे जिले में तीन माॅडल स्कूल निर्माण की स्वीकृति मिली है। इसमें चैताडीह भी शामिल है। जहां सीबीएसई पैटर्न पर अब पढ़ाई होना है।
इस दौरान सदर विधायक सोनू ने रविवार को ही पार्टी कार्यालय में अपने 48 प्रतिनिधियों का भी लिस्ट जारी कर प्रतिनिधियों का स्वागत माला पहनाकर किया। साथ ही हर प्रतिनिधियों को मनोनयन पत्र भी विधायक द्वारा सौंपा गया। लेकिन 42 प्रतिनिधियों में अधिकांश पार्टी के अल्पसंख्यक चेहरों को सदर विधायक और झामुमो द्वारा प्राथमिकता दिया गया। प्रतिनिधी बनाएं गए झामुमो कार्यकर्ताओं से सदर विधायक ने कहा कि जनता के हर काम को सुगम बनाने के लिए सदर विस क्षेत्र में 48 प्रतिनिधी मनोनित किए गए है। जो अब हर विभाग में व्याप्त जन समस्याओं को दूर करने की दिशा में कार्य करेगें। विधायक और अध्यक्ष संजय सिंह ने संयुक्त रुप से लिस्ट जारी किया।

जारी लिस्ट के अनुसार शाहनवाज अंसारी को बिजली अभियंता के साथ शिक्षा विभाग का दायित्व सौंपा गया। तो प्रमिला मेहरा को महिला बाल विकास की जिम्मेवारी दी गई। चांद रसीद अंसारी को अल्पसंख्या विभाग के साथ मदरसा और उर्दु स्कूलों की जिम्मेवारी सौंपी गई। नूर अहमद को खनन विभाग, असदुल्लाह को नगर निगम से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत कराने के साथ निगम से जुड़ी हर योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का जिम्मेवारी दिया गया। बुलंद अख्तर को सेलटैक्स कार्यालय के साथ पीएचईडी का जिम्मा सौंपा गया। इसी प्रकार अभय सिंह को एमवीआई कार्यालय तो डीटीओ कार्यालय क जिम्मा अकिल सोनू को सौंपा गया। जबकि आनंद मिश्रा को रजिस्ट्री कार्यालय, पवन सिंह को आपूर्ति कार्यालय, राकेश सिंह उर्फ टुन्ना को स्कील डेवलमेंट कौशल प्रशिक्षण का जिम्मा सौंपा गया। जारी लिस्ट में कई और प्रतिनिधियांे को अलग-अलग विभागों का प्रतिनिधी मनोनित किया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons