दिव्यांग छात्रों के लिए गिरिडीह शिक्षा विभाग ने किया कार्यशाला का आयोजन
गिरिडीहः
नगर भवन में गिरिडीह शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया। दिव्यांग छात्रों के स्कूल में ठहराव को लेकर समावेशी शिक्षा विषय पर आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी पुष्पा कुजूर समेत कई अधिकारियों ने दीप जलाकर किया। कार्यशाला में जिले के कई प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने हिस्सा लिया। मौके पर कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी पुष्पा कुजूर ने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के छात्रांे के लिए योजनाएं चला रही है। तो दिव्यांग छात्रों पर सरकार की खास नजर है। ऐसे में काफी दायित्व शिक्षा विभाग का बनता है कि एक-एक दिव्यांग छात्र स्कूल आएं। तो उसे एक बेहतर माहौल और क्वालिटी पूर्ण शिक्षा मिले। शिक्षा पदाधिकारी ने इस दौरान यह भी कहा कि क्षेत्र में दिव्यांग छात्रों की पहचान का जिम्मा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और बीपिओ पर है। ऐसे में दोनों स्तर के कर्मी इस कार्य को मेहनत के साथ करे। किसी प्रखंड से ऐसी शिकायत नहीं आएं कि दिव्यांग छात्रों के पहचान में लापरवाही हुई है। ऐसे छात्रों की पहचान दोनों स्तर के कर्मी उन्हें स्कूल तक पहुंचाने में महत्पूर्ण भूमिका निभाएं। और स्कूलों में हर रोज उन्हें एक बेहतर माहौल भी दे। मौके पर शिक्षा परियोजना के पदाधिकारी अभिनव कुमार समेत कई मौजूद थे।