LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह चन्द्रवंशी समाज ने मनाया चक्रवती सम्राट महाराज जरासंध की जयंती

गिरिडीहः
चक्रवती राजा जरासंध की जंयती मंगलवार को गिरिडीह में धूमधाम से मनाया गया। चन्द्रवंशी युवा समाज के तत्वाधान में आयोजित जरासंध जंयती को लेकर जहां शहर में रैली निकाला गया। तो वहीं रैली का नेत्तृव युवा समाज के संयोजक भीम चन्द्रवंशी ने किया। शहर भ्रमण करते हुए चन्द्रवंशी समाज की यह रैली जरासंध चाौक पहुंचा। जहां महाराज जरासंध के प्रतिमा पर सबसे पहले माल्यार्पण किया गया। तो मौके पर मिठाईयां भी बांटी गई। जयंती समारोह के दौरान काफी संख्या में चन्द्रवंशी समाज के युवा शामिल हुए। इस दौरान चन्द्रवंशी युवा समाज के संयोजक भीम चन्द्रवंशी ने दीप जलाया। तो जरासंध चाौक पर मौजूद चन्द्रवंशी समाज के युवाओं के बीच कहा कि समाज की एकता युवाओं की एकजुटता पर निर्भर है। क्यांेकि महाराज जरासंध ने भी हमेशा एकजुट रहने का संदेश समाज को दिया था। कहा कि महाराज जरासंध के कार्यो को युवाओं ने ही आगे बढ़ाया। और इसी कारण समाज भी युवाओं के बलबूते काफी तेज गति से बढ़ा। इस बीच कार्यक्रम स्थल में भजन-र्कीतन का आयोजन किया गया। तो समाज के युवाओं ने महाराज जरासंध की आरती भी किया। कार्यक्रम में मनोज चन्द्रवंशी, दिनेश चन्द्रवंशी, रविराज चन्द्रवंशी, संतोष कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद, सतीश कुमार, राजकुमार चन्द्रवंशी, कुंदन चन्द्रवंशी, समीर चन्द्रवंशी समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons