शंकर ठाकुर हत्याकांड में गिरिडीह नाई महासभा ने बैठक कर पुलिस को दिया पांच दिनों का अल्टीमेटम
गिरिडीहः
नाई महासभा के गिरिडीह इकाई की बैठक बुधवार को सिहोडीह में हुआ। बैठक महासभा के जिलाध्यक्ष नंदलाल शर्मा के अध्यक्षता में हुआ। तो बैठक में महासभा के कई सदस्य मौजूद थे। इस दौरान बैठक में मौजूद नाई महासभा के पदाधिकारी और सदस्यों ने कहा कि शंकर ठाकुर की हत्या से नाई महासभा मर्माहत है। जबकि 48 घंटे से अधिक का वक्त बीत चुका है। लेकिन पुलिस अब तक शंकर हत्याकांड का खुलासा नहीं कर सकी है। मौजूद पदाधिकारी और सदस्यों ने पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि पांच दिनों के भीतर हत्याकांड का खुलासा करने में पुलिस नाकाम रहती है तो गिरिडीह-बेंगाबाद रोड को जाम किया जाएगा। बतातें चले कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पतारी गांव निवासी और सैलून संचालक शंकर ठाकुर का शव मोतीलेदा गांव से करीब एक किमी दूर उसरी नदी के तट पर मिला था। मृतक की हत्या काफी दर्दनाक तरीके से किया गया था। हत्याकांड को लेकर ही ग्रामीणों में आक्रोश था। क्योंकि मृतक सोमवार की शाम से लापता था। वहीं दुसरे दिन मंगलवार की अहले सुबह उसका शव बरामद हुआ था। जानकारी के अनुसार मृतक ने दो शादियां कर रखा था। लेकिन पहली पत्नी सुनीता देवी दुबारा पति के साथ ससुराल में रहना चाहती थी। लिहाजा, शंकर हत्याकांड के मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर उसकी पहली पत्नी को भी हिरासत में लिया था। इधर दो दिनों के जांच में अब तक पुलिस को क्या सफलता हाथ लगी है। यह बताने से पुलिस फिलहाल इंकार कर रही है। लेकिन हत्याकांड के खुलासे को लेकर बताया जा रहा है कि पुलिस केस के काफी करीब पहुंच चुकी है। इस बीच बैठक में रंजीत ठाकुर, गणेश ठाकुर, हीरा देवी, संजय ठाकुर, राजेन्द्र शर्मा, सुधीर ठाकुर, संजीत ठाकुर समेत कई मौजूद थे।