LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

ब्लॉक परिसर मे हुआ निर्माण मजदूरों की आमसभा

23 को श्रम विभाग का घेराव करने का लिया गया निर्णय

कोडरमा। निर्माण मजदूर यूनियन द्वारा रविवार को ब्लॉक परिसर में आमसभा का आयोजन किया गया। सभा में विभिन्न मांगों को लेकर 23 फरवरी को श्रम विभाग का घेराव करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बालेश्वर राम की अध्यक्षता व शम्भु पासवान के संचालन में हुई सभा को निर्माण मजदूर यूनियन के संयोजक प्रेम प्रकाश, सीटू राज्य कमिटी सदस्य संजय पासवान, राजेन्द्र पासवान, तालेवर दास, नागेश्वर दास, सहदेव दास ने सम्बोधित किया।

मजदूरों का लगातार हो रहा है शोषण

यूनियन नेता प्रेम प्रकाश ने कहा कि मजदूरों का लगातार शोषण किया जा रहा है। मजदूरों के पास लेबर कार्ड होने के बावजूद उनको सारी सुविधाएं नहीं दी जा रही है। प्रावधान होने के बावजूद भवन निर्माण के काम करने के दौरान दुर्घटना होने पर मजदूरों को कोई मुआवजा नहीं मिलता है इसलिए मजदूरों को संगठित होकर आंदोलन करना होगा। सीटू राज्य कमिटी सदस्य संजय पासवान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 44 श्रम कानून में संशोधन कर चार लेबर कोड में बदलकर मजदूरों के अधिकार को कम कर दिया है। हजारों मजदूरों के शहादत से प्राप्त काम के घंटे 8 से बढ़ाकर 12 घंटा कर दिया गया है। सरकारी संपत्ति को बेचकर नौकरी को समाप्त किया जा रहा है। महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। देश की आर्थिक हालत खराब है। ऐसे में इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा।

सभा में थे उपस्थित

आमसभा में बद्री तुरी, बसंती देवी, मीना देवी, उषा देवी, नंदलाल पासवान, शक्ति दास, रंगीला भुइंया, अरुण कुमार दास, कार्तिक राम, पप्पु दास, गंगिया मसोमात, बिंदा देवी, लालिया देवी, सविया खातून, रुकसाना खातून, अकीला खातून, तौहीद खान, लीलधारी दास, हरिहर सिंह, कलावती सहित सैकड़ों की संख्या में मजदूर उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons