गिरिडीह खंडेलवाल महिला समिति का पदस्थापना समारोह संपन्न, मंजू बनी अध्यक्ष, सचिव बनी बबिता
गिरिडीहः
गिरिडीह खंडेलवाल महिला समिति के सत्र 2024-25 का पदस्थापना समारोह बुधवार को मनाया गया। इस दौरान समिति के पूर्व पदाधिकारियों ने नए सत्र की पदाधिकारियों को बैंच पहनाकर नए सत्र का प्रभार सौंपा। मौके पर समिति की पदाधिकारियों ने नए सत्र की पदाधिकारियों को समाजिक कार्यो के लिए शपथ भी दिलाई। समिति के नए सत्र के लिए ंमंजू खंडेलवाल अध्यक्ष मनोनित की गई। वहीं बबिता खंडेलवाल को सचिव मनोनित किया गया। पूर्व अध्यक्ष और सचिव ने नए सत्र की अध्यक्ष और सचिव को बेंच पहनाकर सम्मानित की। इस दौरान समिति की नई कमेटी का विस्तार भी किया गया। जिसमें नई सदस्यों को कार्यकारिणी में शामिल किया गया। पदस्थापना समारोह की शुरुआत गणेश वंदना से किया गया।

जबकि समारोह में बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। देशभक्ति और धार्मिक गीतों पर बच्चियों ने कई नृत्य पेश की। मौके पर समिति की नवमनोनित सचिव बबिता खंडेलवाल ने कहा कि पूर्व में भी खंडेलवाल महिला समिति सक्रिय रहकर समाजिक कार्यो को करती रही है। और अब नए सत्र में शहर के पिछड़े क्षेत्र में जरुरतमंदो बच्चों के बीच उनके शिक्षा के लिए बेहतर कार्य करेगी। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में भी जरुरत के अनुसार समाजिक कार्यो को बढ़ाया जाएगा। इधर पदस्थापना समारोह को सफल बनाने में आशा खंडेलवाल, मंजू खंडेलवाल, मधु खंडेलवाल समेत अन्य सदस्यों की खास भूमिका रही।