LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

साइबर अपराध के खिलाफ गिरिडीह का अभियान जारी, पांच गिरफ्तार

  • उत्तर प्रदेश के साइबर अपराधी स्थानीय अपराधियों के साथ मिलकर कर रहा था साइबर क्राइम
  • न्यूड वीडियो कॉल कर युवाओं से करते थे ठगी

गिरिडीह। साइबर अपराध को लेकर एक समय देश स्तर पर चर्चित गिरिडीह से सटे जामताड़ा के अपराधियों द्वारा साइबर की क्राइम को अंजाम दिया जाता था। वहीं अब गिरिडीह में अब उत्तर प्रदेश के साइबर अपराधियांे की इंट्री हो चुकी है और वे लोकल अपराधियों के साथ मिलकर जिले में शातिराना तरीके से अपराध को अंजाम दे रहे है। हांलाकि इन सबके बीच गिरिडीह पुलिस कप्तान के द्वारा लगातार साइबर अपराधियों का कमर तोड़ने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को गिरिडीह पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को दबोचा। जिसमें एक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कोतवाली थाना इलाके के लाल मस्जिद बाड़ा निवासी मोहम्मद मुजाहिद भी शामिल है। कुछ दिन से मुजाहिद जिले के सरिया थाना इलाके के चीरूआ गांव में रह कर साइबर अपराध को अंजाम दे रहा था।

गुप्त सूचना के आधार पर साइबर पुलिस ने इसके साथ चार और अपराधियों को दबोचने में सफल रही। इन अपराधियांे के पास से पुलिस ने 9 मोबाइल, तीन एटीम कार्ड, 2 पेन कार्ड, 13 फर्जी सिम कार्ड भी बरामद किया है। मुजाहिद के साथ दबोचे गए अपराधियों में डुमरी के कुस्ती गांव निवासी विक्की मंडल, जिले के बेंगाबाद थाना इलाके देवतांड गांव निवासी अमजद अंसारी, खुर्शीद अंसारी और मुफ्फसिल थाना इलाके के करिहारी निवासी मोहन मंडल शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार साइबर अपराधी लडकियों का इस्तेमाल कर उसका न्युड वीडीओ कॉल कर युवाओं को फंसाते, और अश्लील फोटो का देखते हुए स्क्रीन शॉट लेकर ठगी करते। जबकि प्रसूति महिलाओं को मातृत्व लाभ योजना की राशि दिलाने के नाम पर भी ठगी किया करते थे। गिरफ्तार अपराधियांे को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया। जबकि इनके पास से जब्त मोबाइल, और सीम कार्ड की जांच की जा रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons