6 माह से मानदेय नहीं मिलने पर पोषण सखी में रोष
- 30 अगस्त को उपायुक्त के समक्ष देगी एकदिवसीय धरना
- चुनाव में किये अपने वादे से मुकर रही है हेमंत सरकार: संजय पासवान
कोडरमा। जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत 700 से ज्यादा पोषण सखी को छः माह से मानदेय नहीं मिलने पर पोषण सखी संघ ने रोष व्यक्त किया है। मंगलवार को ब्लॉक परिसर में सोनीका भारती की अध्यक्षता में पोषण सखी समन्वय समिति (सीटू) की बैठक हुई। जिसमें मानदेय भुगतान की मांग को लेकर पोषण सखी 30 अगस्त को उपायुक्त के समक्ष एकदिवसीय धरना देने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए सीटू राज्य कमिटी सदस्य संजय पासवान ने कहा कि आंगनबाड़ी पोषण सखी को सरकार के द्वारा उचित सम्मान नहीं मिल रहा है। सेविका सहायिका को तीन माह का मानदेय भुगतान मिल गया है, लेकिन पोषण सखी को मार्च महीने से ही मानदेय नहीं मिला है। आज उनके सामने भूखमरी की स्थिति हो गई है। हेमन्त सरकार अपने घोषणा पत्र में किए गए वादे से मुकर रही है। आज भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को न्यूनतम मजदूरी नहीं मिल रही है। कोरोना काल में आंगनबाड़ी बंद होने के बावजूद लगातार सरकार का काम करती रही। लेकिन न ही उचित मजदूरी और न समय पर मानदेय मिलता है। इसलिए इनकी एकता को मजबूत कर आंदोलन को तेज करना होगा।
बैठक में सोनीका भारती, निशा भारती, सुलेखा वर्मा, शोभा कुमारी, मुन्नी देवी, रजनी देवी, सरिता कुमारी, बेबी कुमारी, सुनीता देवी, आरती देवी, मुन्नी देवी, कविता सिंह आदि मौजूद थी।