LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सीसीएल के अमला अधिकारी से मिले जेेसीएमयु के पदाधिकारी

पुष्प गुच्छ देकर किया अभिनंदन, सीसीएल से जुड़ी समस्याओं से कराया अवगत

गिरिडीह। सीसीएल गिरिडीह रेस्टहाउस में गुरुवार को अमला अधिकारी प्रतुल कुमार से झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट किया। साथ ही गिरिडीह कोलियरी में प्रमोशन से जुड़ी सभी बातों को रखा। कहा कि जिन मजदुरों का प्रमोशन वषोॅ से नही हो पाया है, खास कर ब्लास्टिगं तथा क्रेशर सभी मामलांे को जल्द करने पर सहमति हुआ। इस दौरान कार्यालय में पनपते भ्रष्टाचार के मुद्दों को भी अमला अधिकारी के समक्ष रखा गया। मौके पर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष भोला प्रसाद, क्षेत्रीय सचिव राजेश यादव, शबीर अहमद अंसारी, जितेन्द्र कुमार, सुदामा मंडल, नारायण दास, रहमान अंसारी, अमजद अली समेत कई लोग शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons