LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

अवैध स्क्रैप ढोने के आरोप में गिरिडीह के नगर थाना में पांच साल से जब्त मालवाहक वाहन में लगी आग

गिरिडीहः
गिरिडीह नगर थाना में पांच साल पहले जब्त मालवाहक वाहन में मंगलवार की सुबह आग लग गया। जब्त गाड़ी के समीप कूड़ा के ढेर रहने के कारण वाहन में आग लगे होने की बात कही जा रही है। लेकिन एक प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो एक व्यक्ति कूड़े के ढेर के समीप ही सिगरेट पी रहा था। और जलते हुए सिगरेट को उसने कूड़े के ढेर में फेंक दिया। इसे कूड़े में आग लगा। तो आग फैलते हुए थाना द्वारा जब्त वाहन को अपने चपेट में ले लिया। जब तक स्थानीय लोग और नगर थाना के पुलिस कर्मियों की नजर जलते वाहन पड़ती। तब तक आग भीषण रुप ले चुका था। लिहाजा, पूरा वाहन आग के चपेट में आ गया। काफी प्रयास के बाद नगर थाना के पुलिस कर्मियों ने आग को काबू में पाया। लेकिन आग के कारण पूरा वाहन जल कर राख हो चुका था। जानकारी के अनुसार जब्त मालवाहक वाहन टाटा मैजिक को नगर थाना पुलिस ने पांच साल पहले अवैध स्क्रैप ले जाने के आरोप में शहर से जब्त किया था। इसके बाद से वाहन नगर थाना में ही जब्त था। पांच सालों के दौरान किसी ने जब्त वाहन को मुक्त कराने का प्रयास नहीं किया। वैसे नगर थाना में सिर्फ यही वाहन नहीं। बल्कि कई और मालवाहक वाहन भी जब्त है। जो पिछले कई सालों से थाना के बाहर सड़ रहे है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons