LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

चुनावी साल के आते ही लंबित पड़े बड़े प्रोजेक्ट को लेकर गिरिडीह के सदर विधायक सोनू ने फिर खोला पूरा करने को लेकर वादों का पिटारा

गिरिडीह
विधानसभा चुनाव में अब कुछ माह शेष रह गए है। एक तरफ चंपाई सोरेन सरकार रुके हुए योजनाओं को गति देने में जुट गई है। तो दूसरी तरफ एक बार फिर गिरिडीह के सदर विधायक सुद्विया कुमार सोनू चुनावी साल को देखते हुए लंबित वादों को पूरा करने का पिटारा ही खोल दिए। सोमवार को जेएमएम के पार्टी कार्यालय में हुए प्रेसवार्ता को लेकर सदर विधायक सोनू ने कई जानकारी दिया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के जिला सचिव महालाल सोरेन भी शामिल हुए। इस दौरान सदर विधायक सोनू ने कहा की गिरिडीह विधायक बनते ही एक बड़े प्रोजेक्ट जरियागादी आरओबी की स्वीकृति मिल चुका था। और अब इसका सर्वे कार्य पूरा होने के साथ डीपीआर तैयार किया जा रहा है। जल्द इसका निर्माण कार्य शुरू होना है। वही दो और बड़े प्रोजेक्ट को लेकर सदर विधायक सोनू ने कहा की उनका प्रयास रहा की गिरिडीह को रिंग रोड की स्वीकृति मिलेए जिसे शहर को ट्रैफिक जाम की परेशानी से निजात मिल सके। कहा कि 30 किलोमीटर का प्रस्तावित रिंग रोड भी मिशन मोड में तैयार किया जाना है। 30 किलोमीटर वाला रिंग रोड का डीपीआर भी जल्द तैयार किया जाना है। गिरिडीह डुमरी रोड के जोड़ापहाड़ी के समीप रिंग रोड का निर्माण कार्य शुरू होगा। और सीसीएल के चुंजका, अगदोनी, गादीश्रीरामपुर, चतरो वाया महुआर होते हुए बेंगाबाद कनेक्ट होगा। राज्य सरकार ने इसके निर्माण को मंजूरी दिया है। जिसमें दो अंडरपास के साथ चार ब्रिज का निर्माण किया जाना है जबकि तीसरे प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए सदर विधायक सोनू ने अभी गिरिडीह से रांची जाने में तीन घंटे का समय लगता है लिहाजाए एक प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया गया था। जिसकी स्वीकृति मिली है। सदर विधायक सोनू के अनुशार 150 किलोमीटर का होली टूरिस्ट कारीडोर का निर्माण होना है। और राज्य के मंत्री बसंत सोरेन ने इसकी स्वीकृति दिया है। जो रांची, ओरमांझी, गोला, रजरप्पा, लुगुबुरु से गुजरते हुए मधुबन के मरांग बुरु से कनेक्ट होगा और देवघर के बुढ़ाई होते हुए देवघर से जुड़ेगा। तीनो प्रोजेक्ट को लेकर सदर विधायक सोनू ने कहा की तीनो प्रोजेक्ट की मंजूरी मिलते ही कार्य शुरू किया जाना है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons