गिरिडीह में अलग-अलग सड़क हादसे में चार बाईक सवार हुए जख्मी, चारों रेफर
गिरिडीहः
शुक्रवार को क्रिसमस का त्योहार जहां धूमधाम से मनाया गया। तो वहीं दुसरी तरफ सैलानी पिकनिक मनाने के लिए भी गिरिडीह के पर्यटन स्थल पहुंचे थे। पिकनिक मनाकर लौटने के क्रम में ही देर शाम जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो सड़क हादसे हुए। जिसमें तीन युवक समेत चार गंभीर रुप से जख्मी हो गए। पहली घटना सदर प्रखंड के जमुआ थाना क्षेत्र के पचंबा-राजपूरा रोड में घटी। जहां देवरी थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के तीन युवक एक ही बाईक से पिकनिक मनाकर खंडौली से देवरी अपने-अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान राजपूरा के समीप एक चार पहिया वाहन ने तीनों बाईक सवारांे को धक्का मार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पिकनिक मनाने गए तीनों युवक बेहद अधिक शराब के नशे में थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तीनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। हादसे में घायल युवकों की पहचान देवरी के जमडीह गांव निवासी 14 वर्षीय अजय कुमार, मंडरो गांव निवासी 36 वर्षीय सहदेव कुमार और नीतिश कुमार के रुप में किया गया है। इलाज के दौरान अस्पताल के चिकित्सक ने तीनों के हालत गंभीर होने की बात बताया। तो तीनों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया।
इधर दुसरी घटना ताराटांड थाना क्षेत्र के गांडेय-अहिल्यापुर मेन रोड स्थित केनारीधाम के समीप हुआ। जहां एक बाईक सवार प्रवीण हाजरा का संतुलन बिगड़ने के बाद उसका बाईक मेन रोड के डिवाईडर से टकरा गया। घटना में प्रवीण हाजरा को गंभीर चोट लगने की बात कही जा रही है। तो उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार अहिल्यापुर निवासी प्रवीण हाजरा शनिवार को बाईक से ताराटांड की और जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। जिसमें उसे गंभीर चोटें आई।