LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

निगम के पूर्व उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास आवंटित मामले पर उठाये सवाल

  • कहा संबंधित अधिकारियों की मिली भगत से केडिया धर्मशाला की जमीन पर आवंटित हुआ आवास
  • उपायुक्त व नगर आयुक्त मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ करें कार्रवाई: राकेश

गिरिडीह। नगर निगम क्षेत्र के पचंबा में केडिया धर्मशाला की जमीन पर प्रधानमंत्री आवास आंवटित मामले ने जहां एक ओर नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किये है। वहीं दूसरी इस मामले में कई लोगों सवाल उठाते हुए उपायुक्त से जांच की मांग की है। नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष सह रेडक्राॅस सोसायटी के सचिव राकेश मोदी ने मामले में संलिप्त नगर निगम के कर्मियों व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसी समाज संस्थान विशेष की जमीन पर सरकारी योजना का लाभ किसी किसी व्यक्ति विशेष को दिया जाना नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करता है। कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटन के पूर्व जमीन से संबंधित कागजात व अंचल रसीद जमा लिया जाता है। साथ ही संबंधित क्षेत्र के वार्ड पार्षद से भी जानकारी ली जाती है। बावजूद इसके केडिया धर्मशाला ट्रस्ट की जमीन पर किसी व्यक्ति के नाम से प्रधानमंत्री आवास आवंटित किया जाना संबंधित अधिकारियों के कार्यकलाप पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने उपायुक्त और नगर आयुक्त से मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करने व मामले में संलिप्त अधिकारियों, कर्मियों, पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons