जेपी पटेल के भाजपा छोड़ने को सही फैसला बताया पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने, किया प्रमुखों के साथ बैठक
गिरिडीहः
भाजपा विधायक जयप्रकाश पटेल के पार्टी छोड़ने को लेकर पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने सही ठहराया है। बुधवार को गिरिडीह के डुमरी में प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने भाजपा को पूंजीपतियों का दल बताते हुए कहा कि बेरोजगारी, मंहगाई और भष्ट्राचार के मुद्दे पर हर वैसे दल के साथ है। जो इन मुद्दों पर भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। प्रमुखों के बैठक में पूर्व मंत्री ने कहा कि आजसू और भाजपा का गठबंधन सिर्फ पैसों के बल पर खेला जाता है। ऐसे में भाजपा में किसी भी नेताओं का भला नहीं होने वाला। कहा कि आने वाले 31 मार्च को ईसरी बाजार में लोस और विस चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बड़ा बैठक किया जाएगा। जिसमें चुनाव लड़ने को लेकर कई निर्णय लिए जाएगें। इधर बैठक में चिंतामणिी महतो, मदन मोहली, मोहन महतो, रुपलाल महतो, टेकलाल महतो, रेवतलाल महतो, मोहन महतो, रेाहन कर्मकार, बैजनाथ महतो, करमचंद महतो समेत कई मौजूद थे।