LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

पूर्व विधायक ने चरमराई विद्युत व्यवस्था के खिलाफ विद्युत विभाग के अधिकारियों को सोंपा ज्ञापन

  • मांगे पूरी नही होने पर दी चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी

गिरिडीह। तिसरी, गांवा और देवरी प्रखंड में 11 एमवीए विद्युत आपूर्ति के बदले चार एमवीए विद्युत आपूर्ति करने के विरोध में माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने चार सूत्री मांग को लेकर मंगलवार को महाप्रबंधक झारखंड बिजली वितरण लिमिटेड के नाम तिसरी विद्युत कार्यालय में ज्ञापन सौपा गया। मांग पत्र के माध्यम से उन्होंने तिसरी, गांवा और देवरी को 12 मेगावाट आपूर्ति, तिसरी में एसडीओ और गांवा में कनीय अभियंता के रहना सुनिश्चित करने, गद्दर पवार ग्रिड चालू करने और सभी गांवों में जर्जर तार और जले ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग की है। साथ ही ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने विद्युत अधिकारियों से मांगों को शीघ्र पूरा नही करने पर आगामी 24 जून से चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी।

मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि तिसरी, गांवा और देवरी में विगत 2019 के पूर्व माले के आंदोलन के बाद विद्युत विभाग के शीर्ष अधिकारी से वार्ता कर 11 एमवीए विद्युत आपूर्ति की समझौता हुई थी। जिसके बाद छह से आठ एमवीए विद्युत आपूर्ति रानीडीह, तिसरी, गांवा विद्युत स्टेशन को मिल भी रही थी, लेकिन अब स्थिति यह है की 11 एमवीए के जगह चार एमवीए विद्युत आपूर्ति करने से लॉ वोल्टेज, बार-बार ट्रिप करने की परेशानी से यहां के हजारों उपभोक्ता काफी परेशान है। भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था से लोगों का खस्ता हाल हो गया है।

मौके पर माले नेता मुन्ना राणा, छोटू यादव, मुन्ना गुप्ता, मदन यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons