LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर ढिबरा लदे पिकअप वाहन को किया जप्त

  • वाहन चालक सहित अन्य लोग हुए फरार

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के सिंघो से रविवार की अहले सुबह तिसरी और गांवा वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अवैध ढ़िबरा लदे एक पिकअप वाहन को जब्त किया है। इस संबंध में तिसरी के वनपाल अमर विश्वकर्मा ने बताया कि पंचरुखी वन भूखंड से अवैध ढ़िबरा लोड कर कोडरमा-डोमचांच की ओर ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर तिसरी व गांवा वन विभाग की टीम ने कोडरमा की ओर जाने वाले सारे रास्ते अपनी टीम को लगा दी थी। ढीबरा तस्करों को इसकी भनक लगने पर उन लोगों ने ढ़िबरा लोड वाहन को लेकर सिंघो के पेशम नदी को पार कर भागने का प्रयास किया। इस दौरान वाहन का ब्रेक डाउन हो गया। वहीं वनकर्मियों को आता देख वाहन चालक व अन्य वाहन छोड़कर फरार हो गए।

जब्त वाहन का ब्रेक डाउन हो जाने के कारण उसे बिट कार्यालय लाने में वन कर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर की मदद से वनकर्मियों ने जब्त वाहन और ढ़िबरा को बीट कार्यालय ले गए। छापामारी में वन परिसर पदाधिकारी अमर विश्कर्मा, वन उप परिसर पदाधिकारी अशोक कुमार, पवन चौधरी, हीरालाल पंडित, अनिल हेंब्रम एवं राजेन्द्र प्रसाद शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons