गिरिडीह के सरिया में आटो पलटने से पांच स्कूली बच्चे हुए जख्मी
गिरिडीहः
गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र के औरवाटांड गांव में शनिवार की सुबह आॅटो पलटने से पांच स्कूली बच्चे जख्मी हो गए। इसमें तीन बच्चों की हालत कुछ गंभीर होने की बात कही जा रही है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने एक पल देर किए बगैर घायल पांचो बच्चों को बगोदर-सरिया के हाॅस्पीटल में इलाज के भिजवाया। इस दौरान सरिया थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। और घायल बच्चों को हाॅस्पीटल पहुंचाने में सहयोग किया। घायल बच्चों में बादल मंडल, प्रीति कुमारी, और भूषण पासवान शामिल है। जानकारी के अनुसार शनिवार को सरिया के औरवाटांड गांव में एक आॅटो पर दर्जन भर स्कूली बच्चे जीवन ज्योति स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में एक बाईक के आने से चालक का संतुलन आॅटो से खो गया। जिसे आॅटो पलटा, जिसमें पांच बच्चे जख्मी हो गए। जबकि तीन बच्चों को अधिक चोट लगा। सड़क हादसे में गंभीर रुप से जख्मी हुए बच्चों में बादल मंडल, प्रीति कुमारी और भूषण पासवान शामिल है। इन तीनों को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है।