गौतस्करी का आरोप लगाकर पीटाई करने के पांच आरोपियों को गिरिडीह मुफ्फसिल पुलिस ने भेजा जेल
गिरिडीहः
गौतस्करी का आरोप लगाकर दो युवकों को पीटने के आरोपी युवकों को शनिवार को गिरिडीह मुफ्फसिल थाना पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस ने जिन आरोपी युवकों को जेल भेजा उसमें युवराज सिंह, पीयूष, पवन राणा, अभिषेक रंजन और विनय मंडल शामिल है। आरोपियों की पीटाई से जख्मी मो. हासिम ने इन युवकों के खिलाफ शुक्रवार की देर रात मुफ्फसिल थाना में केस दर्ज कराया था। वहीं घटना के बाद सारी रात पुलिस घटनास्थल में ही कैंप करती रही। तो इस दौरा देर रात पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया। जिसे माहौल खराब नहीं हो। बताते चले कि शुक्रवार की देर शाम बनियाडीह के बुढ़ियाखाद इलाके के तीन युवक मो’. हासिम, राजू अंसारी और वारिस मिलकर बनियाडीह के अगदोनी से एक गौवंश को लेकर जा रहे थे। इसी दौरान अगदोनी गांव मोड़ में इन तीनों युवकों पर गौतस्करी का आरोप लगाकर गिरफ्तार पांचो आरोपी युवकों समेत कई लोगों ने मारपीट किया। जिसमें हासिम और वारिस को गंभीर चोटे आई थी।