LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

श्रीमद् भागवत पुराण सप्ताह के पांचवे दिन गिरिराज पूजन व कथा का हुआ वर्णन

  • प्रवचन सुनने के लिए भक्तों की उमड़ रही है भीड़, श्री भागवत भगवान को श्रद्धा भाव से किया छप्पन भोग अर्पण

गिरिडीह। शहर बरगंडा स्थित श्रीराम वाटिका में आयोजित श्रीमद् भागवत पुराण सप्ताह के पांचवे दिन सोमवार को वृंदावन से पधारे महामंडलेश्वर श्री भास्कर आनंद जी द्वारा जहां गिरिराज पूजन कथा का सुमधुर वर्णन किया गया। वहीं भागवत कथा को सुनने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई थी। इस दौरान भक्तों ने श्री भागवत भगवान को श्रद्धा भाव से छप्पन भोग अर्पण किया। प्रवचन के दौरान महामंडलेश्वर श्री भास्कर आनंद जी द्वारा विस्तार से पूरे गिरिराज कथानक का वर्णन किया गया। साथ ही इस देश के लिए गौ माता की अहमियत का भी विस्तार से वर्णन किया।

मौके पर आयोजन समित के लोगों ने बताया कि श्रीमद् भागवत पुराण सप्ताह की पूर्णाहुति 31 जनवरी को होगी। इस आयोजन में महामंडलेश्वर स्वामी जी के साथ 25 शिष्यों की टोली 24 संगीतमय भक्ति कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग कर रही है। आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रदीप अग्रवाल, श्रवण केडिया, विकास खेतान, दिनेश खेतान, सतीश केडिया, मुकेश जालान, अनिल अग्रवाल, राहुल केडिया, दीपक मोदी, विकास मोदी, संजय शर्मा, मनोज संघई, प्रवीण बगड़िया, प्रदीप दोकानिया, लड्डू बगड़िया, नंदन दारूका, गोपाल संथालीया, निशित संघई लगे हुए है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons