दिव्यांगजनों का कंप्यूटर शिक्षण सेंटर में होगा निःशुल्क रजिस्ट्रेशन
- 6 दिसंबर से शुरू होगी नई बैच की शुरुआत
कोडरमा। जिला प्रशासन समाहरणालय परिसर और कोडरमा ब्लॉक परिसर स्थित भवन डीईजीएस कंप्यूटर प्रशिक्षण सेंटर में शुरुआत की गयी है, जहां छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर प्रशिक्षण कराया जा रहा है। दिव्यांग दिवस के अवसर जिले के दिव्यांगजनों के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक नयी पहल की गयी है। कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क रजिस्ट्रेशन किया जायेगा और उन्हें कंप्यूटर की कोर्स कराया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी कंप्यूटर प्रशिक्षण सेंटर में पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी बेबसाइट पद के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है। कंप्यूटर प्रशिक्षण सेंटर के माध्यम से 6 हफ्ते का कोर्स कराया जाता है, जिसमें 5 हफ्ते तक बेसिक कंप्यूटर व 1 हफ्ते शॉफ्ट स्किल का प्रशिक्षण दिया जाता है। बता दें कि समाहरणाय परिसर स्थित डीईजीएस कंप्यूटर प्रशिक्षण सेंटर में 6 दिसंबर से नई बैच की शुरुआत की जा रही है।