LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

कोरोना संक्रमण के बीच गिरिडीह में रही गणेशोत्सव की धूम

  • कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने की भगवान गणेश से की प्राथना
  • न्यू भारती क्लब ने मुंबई से मंगाई है गणेश प्रतिमा
  • शिव महावीर मंदिर में हुआ भंडारे का आयोजन

गिरिडीह। कोरोना संक्रमण के बीच गिरिडीह में गणेशोत्सव की धूम है। विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा बड़े ही उत्साह के गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूजा समितियों द्वारा पूजा और भव्यता का आकार भले ही छोटा किया गया हो लेकिन उत्साह और श्रद्धा में कोई कमी नही देखी जा रही है। भक्तों का उत्साह ऐसा देखा जा रहा है कि शहर के आजाद नगर न्यू भारती क्लब के द्वारा मुंबई के लालाबाग के राजा से मिलती जुलती प्रतिमा मुंबई से मंगवाकर पंडाल में स्थापित कर पूजा कर रहे है। वहीं शहर के टावर चौक स्थित श्री शिव महावीर मंदिर के प्रांगण में केन्द्रीय पूजा समिति द्वारा भी भगवान गणेश की छोटी प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना कर रहे है। इसके अलावे शहर के हुट्टी बाजार, बस स्टेंड रोड, बक्सीडीह रोड, पचंबा, नगिना सिंह रोड, बरमसिया, करबला रोड सहित शहर में कई स्थानों भगवान गणेश की पूजा अर्चना की गई।

गणेशोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को शिव महावीर मंदीर में केन्द्रीय पूजा समिति द्वारा पूजन के ही हवन को पूर्णाहुति दी गई। हवन में ज्योति शर्मा, आशुतोष तिवारी, रिंकेश कुमार, शिवपूजन कुमार, करन राज सिंह, चन्दन सिन्हा के अलावे अन्य भक्त शामिल हुए। वहीं शाम को भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में भक्तों ने शामिल होकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

भक्त भगवान गणेश की श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना करने के साथ ही कोरोना संक्रमण से जल्द छुटकारा दिलाने की प्राथना कर रहे है। पूजा पंडालों में भगवान गणेश के दर्शन को आने वाले भक्त भी इस कोरोना संक्रमण से जल्द छुटकारा दिलाने की प्राथना कर रहे है। केन्द्रीय पूजा समिति के नित्यानंद प्रसाद ने कहा कि केन्द्रीय पूजा समिति के द्वारा भगवान गणेश की 11 फीट की प्रतिमा स्थापित कर पूरी भव्यता के साथ पूजा अर्चना की जाती थी। लेकिन पिछले वर्ष से कोरोना संक्रमण के कारण पूजा स्वरूप छोटा किया गया है। कहा कि भगवान गणेश ने चाहा तो अगले वर्ष कोरोना संक्रमण नही रहा तो पुनः पूरी भव्यता के साथ पूजा की जायेगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons