उपायुक्त ने किया बाजार समिति स्थित वज्रगृह का निरीक्षण, दिए कई निर्देश
- एसडीएम और सीओ ने बीएलओ को किया सम्मानित
गिरिडीह। नगर निगम चुनाव की घोषणा को भले ही अब तक न हुई, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। गुरुवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और डीपीआरओ शिव शंकर प्रसाद ने जिला मुख्यालय के बाजार समिति के वज्रगृह का निरीक्षण किया। इस दौरान वज्र गृह के मतगणना हॉल के साथ सारे कमरों, पार्किंग व्यवस्था और शौचालय के हालात से रूबरू हुए।
मौके पर उपायुक्त ने जरूरत के अनुसार वज्र गृह के करीब अधिकारियों और कर्मियों के गाड़ियों के पार्किंग व्यवस्था का निर्देश दिया। वहीं कमरों की साफ सफाई कराने की बात कही। डीसी ने जरूरत के अनुसार मतगणना स्थल में शौचालय के भी साफ सफाई का निर्देश दिया। जबकि मतगणना स्थल में पेयजल आपूर्ति की व्यस्था दुरुस्त करने की बात कही।

इधर नगर भवन में गिरिडीह विधानसभा इलाके के बीएलओ का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम और सीओ ने बीएलओ को बुके देकर सम्मानित किया। मौके पर सदर एसडीएम विषालदीप खलको और सदर सीओ रविभूषण प्रसाद ने करीब बीस वैसे बीएलओ को सम्मानित किया। जो अब तक पूरे विधानसभा में सत्तर फीसदी से अधिक वोटरों के मतदाता परिचय पत्र को आधार कार्ड से लिंक कर चुके थे। जबकि बचे हुए वोटरों के मतदाता परिचय पत्र को दस दिनों के भीतर आधार कार्ड से लिंक करने का निर्देश दिया।