LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

उपायुक्त ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

संक्रमित व्यक्तियों के उपचार, जांच, बेड सहित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करे: उपायुक्त

कोडरमा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के दूसरी लहर का प्रसार तेजी से हो रहा है। कोविड को लेकर हमें अधिक सतर्क और सावधान रहने की जरुरत है। कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने एवं संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन हरसंभव प्रयासरत है। जिले में सक्रमित मरीजों के लिए समुचित इलाज व देखभाल हेतु डोमचांच प्रखंड के महिला कॉलेज में बने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर 200 बेड की उपलब्धता है, जहां उनका चिकित्सकों के द्वारा बेहतर इलाज किया जा रहा है, वहीं कोडरमा के बागीटांड के पास स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज भवन में 200 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है। इस हेतु उपायुक्त रमेश घोलप ने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया।

उपायुक्त के द्वारा कोरोना वायरस के दूसरी लहर के बचाव हेतु संक्रमित व्यक्तियों के उपचार, जांच, बेड रखरखाव, साफ-सफाई सहित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने नगर प्रशासक नगर पंचायत कोडरमा के निर्देश देते हुए कहा कि कोविड केयर सेंटर का समुचित साफ-सफाई के साथ समय-समय पर सेनेटाइज करवाएं। सिविल सर्जन को कोविड केयर सेंटर के सफल क्रियान्वयन के लिए चिकित्सकों की प्रतिनियुक्त कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त जिला व प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रुम का संचालन करने का भी निर्देश दिये।

उपायुक्त का जिलेवासियों से अपील

उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार से पेनिक न हो। आपकी सतर्कता और सावधानी ही कोरोना को हराया जा सकता है। अपने व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मास्क पहने व सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन अवश्य रुप से करें। उपायुक्त ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में सभी निजी अस्पताल प्रबंधकों को अपने-अपने अस्पतालों में 50 प्रतिशत बेड कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए रखना है, जिसमें कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए उक्त अस्पतालों में सारी सुविधा उपलब्ध होना चाहिए। ताकि किसी भी कोविड मरीज को किसी तरह का कोई दिक्कत न हो। इस हेतु अनुमंडल पदाधिकारी व सिविल सर्जन को जिले के अस्पतालों का निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

वैक्सीनेशन अभियान में शामिल होकर टीका जरुर लगाये: डीसी

उपायुक्त घोलप ने कहा कि जिले में पंचायत स्तर पर लगातार वैक्सीनेशन अभियान चला कर 45 वर्ष या इससे अधिक उम्र के सभी लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है। उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक का दायित्व निभाते हुए टीकाकरण केंद्र में आकर टीका जरुर लगायें। साथ ही अपने आस-पास व पड़ोसियों को भी टीका लगाने के लिए प्रेरित करें। यह बिल्कुल सुरक्षित टीका है।


इस मौके पर डीआरडीए निदेशक नेलसम एयोन बागे, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, नगर प्रशासक जितेन्द्र कुमार जैसल, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रमण, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मनोज, फ्लू कॉनर नोडल पदाधिकारी डॉ शरद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक व अन्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons