बालिका दिवस पर प्रेरणा की सदस्याओं ने की किशोरियों के बीच मिठाई और सैनेटेरी पैड का वितरण
अच्छे और बुरे स्पर्श की परिभाषा भी बताई
गिरिडीहः
बालिका दिवस के मौके पर रविवार को गिरिडीह प्रेरणा शाखा के सदस्याएं पहुंची शहर के बाभनटोली रोड स्थित गार्डेना गली। संस्था की अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा व सचिव आशा खंडेलवाल के नेत्तृव में सदस्याओं ने इस दौरान वहां की युवतियों और किशोरियांे से मिली। और बालिका दिवस को लेकर उनके बीच मिठाई के साथ सैनेटेरी पैड का वितरण की। गार्डेना गली करीब करीब 50 से अधिक युवतियों और किशोरियों के बीच मिठाई व पैड का वितरण की। और किशोरियों को अच्छे स्पर्श और गलत सोच के साथ किए जाने वाले स्पर्श को भी समझाई। कहा कि अच्छे और शाबाशी देने के उद्श्ेय से किया जाना वाला स्पर्श अक्सर लोग सिर पर हाथ फेरते है। लेकिन गलत सोच के साथ होने वाले स्पर्श को लोग शरीर के किसी भी हिस्से को स्पर्श करते है। अध्यक्ष व सचिव ने मौके पर किशोरियों से कहा कि सैनेटेरी पैड के इस्तेमाल से स्कूल से लेकर खेल के वक्त कोई समस्या नहीं होगी। किशोरियों को संकोच छोड़कर सैनेटेरी पैड का इस्तेमाल करने का सुझाव भी प्रेरणा की सदस्याओं ने दी। कहा कि इसके इस्तेमाल से किशोरियां खेल-कूद में भी प्रतिभागी के रुप में शामिल हो सकती है। इधर बालिका दिवस को लेकर हुए कार्यक्रम में प्रेरणा की स्न्नेहा केडिया, संगीता अग्रवाल, रिया अग्रवाल, प्रीति सिरोहीवाला, अर्चना केडिया और कंचन सोथालिया भी मौजूद थी।