कोरोना ने गिरिडीह में भी पकड़ा रफ्तार, पिछले 48 घंटे में 12 नए संक्रमितों की हुई पुष्टि
छह पीरटांड, तो मकतपुर और बोड़ो में एक-एक संक्रमित
लापरवाही के कारण स्वास्थ विभाग की परेशानी भी बढ़ी
गिरिडीहः
कोरोना ने एक बार फिर गिरिडीह में रफ्तार पकड़ा है। पिछले 48 घंटे के भीतर कोरोना के 12 नए मामले सामने आएं। स्वास्थ विभाग ने शुक्रवार को नए संक्रमितों की पुष्टि किया है। वैसे स्वास्थ विभाग की परेशानी भी कोरोना के दुसरे लहर के बीच बढ़ गई है। क्योंकि जिस अनुपात में संदिग्ध कोविद-19 की जांच कराने पहुचते थे। वह नहीं आ रहे है। जबकि हर रोज 500 सौ कोरोना जांच का लक्ष्य जिले के लिए तय किया गया है। लिहाजा, कोरोना की ड्यूटी में लगे चिकित्सकों और स्वास्थ कर्मियों को परेशान होना पड़ रहा है। ऐसे में कोरोना के संदिग्धों की पहचान भी अब नहीं हो पा रही है। सिर्फ सर्दी और खांसी से पीड़ित लोग कोरोना के खतरे को देखते हुए जांच करा रहे है। लेकिन कोरोना जांच को लेकर लोग जिस प्रकार पहले जागरुकत थे। वह अब नहीं दिख रहे है। ऐसे में चिकित्सकों और स्वास्थ कर्मियों की परेशानी बढ़ना तय ही है। वैसे परेशानी बढ़ने का दुसरा सबसे बड़ा कारण यह भी है कि लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर लापरवाही बरता जा रहा है। समाजिक दूरी के नियमों का उल्लघंन करने के साथ माॅस्क पहने से भी लोग परहेज कर रहे है। स्थिति यह है कि हर रोज बगैर माॅस्क पहने लोग शहर के बाजारों में घूम रहे है और खरीदारी कर रह है। इधर शुक्रवार को स्वास्थ विभाग ने कोरोना के जिन 12 संक्रमितों के मिलने की पुष्टि किया। उनमें कुछ संक्रमितों को उनके सुविधानुसार होम आईसोलेशन के लिए छोड़ दिया गया। तो अधिकांश को कोविद-19 हाॅस्पीटल में भर्ती कर दिया गया है। स्वास्थ विभाग से जारी सूची के अनुसार पिछले 48 घंटे में सबसे अधिक पीरटांड में छह नए संक्रमित, तो गादी में दो, शहर के मकतपुर मुहल्ले में एक, बोड़ो में एक के अलावे सदर प्रखंड के दुसरे इलाके के संक्रमित शामिल है। स्वास्थ विभाग के अनुसार बोड़ो की संक्रमित एक महिला है तो मकतपुर में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। चिकित्सकों की टीम अब इनके संपर्क में आएं लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है।