कोरोना का संक्रमण फैल रहा है तो गिरिडीह के लिए है राहत की बात, एक सप्ताह में चार हजार के करीब हुआ सैंपल जांच, लेकिन रिपोर्ट निगेटीव
गिरिडीहः
राज्य के कई हिस्सों में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। तो लोगों की चिंता भी बढ़ती जा रही है। क्योंकि त्योहारों को लेकर प्रवासी मजदूरों की वापसी एक बार फिर शुरु हो गई है। लिहाजा, सबसे अधिक चितिंत स्वास्थ विभाग है। लेकिन राहत की बात है कि पिछले एक सप्ताह के जांच के बाद भी गिरिडीह कोरोना संक्रमण का एक भी नया केस सामने नहीं आया है। जबकि पिछले एक सप्ताह के दौरान संक्रमण को कन्फर्म करने वाला आरटीपीसीआर जांच जहां चार हजार के करीब हुआ है। तो संक्रमण को आंशिक तौर पर बताने वाला एंटीजन टेस्ट भी तीन हजार के करीब ही किया गया। लेकिन दोनों के जांच रिपोर्ट का आंकड़ा फिलहाल गिरिडीह स्वास्थ विभाग के पास निगेटीव ही है। हालांकि एक हकीकत यह भी है कि एनएचएम के अनुबंध स्वास्थ कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से दोनों के सैंपल जांच काफी हद तक प्रभावित हुए है। क्योंकि संक्रमण का दौर जब पीक पर था। तो हर रोज ढाई से तीन हजार से अधिक जांच हो रहे थे। वहीं एनएचएम कर्मियों के हड़ताल के कारण पिछले एक सप्ताह में दोनों ही जांच तीन से चार हजार तक हो पाएं है। वैसे स्वास्थ विभाग का दावा है कि पिछले एक सप्ताह के दौरान पर्याप्त जांच हुए। तो राहत की बात है कि जांच किए गए सैंपल के अनुसार सभी के रिपोर्ट निगेटीव आएं है।
स्वास्थ विभाग से मिले आंकड़ो के अनुसार पिछले एक सप्ताह में एक-दो दिन जहां आरटीपीसीआर जांच 1900 सौ के करीब हुए। तो वहीं एंटीजन टेस्ट की संख्या भी 1900 सौ के पार तक पहुंचा है। इसमें बीतें गुरुवार को ही आरटीपीसीआर जांच टेस्ट सबसे अधिक 1903 तक हुआ। जबकि एक दिन बाद शुक्रवार को एंटीजन टेस्ट भी 1900 सौ के करीब किया गया।