28 सितंबर को संजुकता इभेंट करेगी डांडीया उत्सव का आयोजन
- विनर प्रतिभागियों को आकर्षक प्राइज देकर किया जायेगा सम्मानित
गिरिडीह। संजुकता इभेंट एवं डेकोर द्वारा शारदीय नवरात्र के मोके पर 28 सितंबर को रजनीकांत डोसा सेंटर में डांडीया उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें काफी संख्या में लोग भाग लेंगे। इस बात की जानकारी संजुकता एभेंट एवं डेकोर की संचालिका संजोकता सहाय ने दी। उन्होंने बताया कि नगाड़े संग ढोल बाजे डांडीया उत्सव में बतौर अतिथि के रूप में सरिता अग्रवाल, कविता रजगढ़िया व राजेश अग्रवाल शामिल होंगे। बताया कि उत्सव के दौरान प्रतिभागियों को फ्री फुड, डांडिया स्टीक उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही विनर प्रतिभागियों को आकर्षक प्राइज देकर सम्मानित भी किया जायेगा।
Please follow and like us: