कांग्रेसियों ने मनाई पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और भूतपूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती
- पार्टी नेताओं ने दोनों नेताओं की जिवनी पर डाला प्रकाश, लिया संकल्प
गिरिडीह। जिला कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और भूतपूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती मनाई गई। कांग्रेसियों ने दोनों के तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया। मौके पर जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह सहित अन्य कांग्रेसियों ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और भूतपूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जिवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का सकंल्प लिया।
कार्यक्रम में पार्टी के नेता अजय सिन्हा मंटु, मदन लाल विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, राजेश तूरी, सद्दाम हुसैन, समीर राज चाौधरी, कृष्णा सिंह, आलमगीर आलम, बलराम यादव, सूजीत मंडल समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
Please follow and like us: