LatestNewsझारखण्डराँचीराज्य

सीएम हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश के घर पर ईडी का छापा, एके-47 बरामद

  • अवैध खनन मामले में ईडी ने आज नये सिरे से की छापेमारी
  • भाजपा ने मामले में की एनआईए से जांच कराने की मांग

रांची। केंद्रीय प्रवर्त्तन निदेशालय (ईडी) की टीम द्वारा अवैध खनन से जुड़े मामले को लेकर बुधवार सुबह से ही रांची समेत अन्य स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। ईडी की छापेमारी रांची के अलावे झारखंड-बिहार समेत अन्य दूसरे राज्यों के ठिकानों पर चल रही है। इसी क्रम में ईडी द्वारा सत्ताशीर्ष से जुड़े प्रेम प्रकाश और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान प्रेमप्रकाश के घर से एके-47 बरामद होने की बात सामने आ रही है।

बताया जाता है कि प्रेम प्रकाश का झारखंड सरकार के नौकरशाह और राजनीतिक दलों में मजबूत पकड़ है और उस पर अपने प्रभाव से उन पर कई अनुचित काम कराने का आरोप लंबे समय से लगता रहा हैं। बताया गया है कि रांची के अरगोड़ा और अशोक नगर समेत 11 स्थानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और अन्य से पूछताछ के बाद ईडी की ओर से आज नए सिरे से छापेमारी की जा रही है।

इधर प्रेम प्रकाश के घर से एके-47 की हथियार बरामदगी के बाद भाजपा ने एनआईए से जांच की मांग की है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons