LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

सफाई कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, गिरिडीह शहरी क्षेत्र में कूड़ा कलेक्शन का कार्य ठप

सितबंर को एजेंसी को 12 लाख के भुगतान के बाद नहीं किया कोई भुगतान

गिरिडीहः
वेतन और पीएफ प्रोविडेंट फंड पीएफ का भुगतान नहीं होने से गुस्साएं अकांक्षा के सफाई कर्मियांे ने सोमवार से कार्य बहिष्कार कर दिया। सफाई कर्मियों के बहिष्कार करने से अब गिरिडीह शहरी क्षेत्र में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य प्रभावित होगा। सोमवार को ही अकांक्षा के करीब सौ से अधिक सफाई कर्मियों ने बस पड़ाव स्थित डंप यार्ड में ननि और अकांक्षा एजेंसी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी किया। इस दौरान कर्मियों ने मांग किया कि अब जब तक पीएफ और वेतन का भुगतान नहीं होता है। तब तक सफाई कार्य ठप रहेगा। वेतन और पीएफ भुगतान के लिए एजेंसी को कई दिनों से सफाई कर्मी संघ भुगतान की मांग कर रहा है। इसके बाद भी एजेंसी की और से मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। क्योंकि एजेंसी की और से हर माह 10 से 12 तारीख के बीच भुगतान करने का आश्वासन मिलता है। लेकिन भुगतान होता नहीं है। प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों का आरोप था कि एजेंसी हर छह माह वेतन में बढ़ोतरी का भरोषा दिलाती है। लेकिन कई बार भरोषा दिलाएं जाने के बाद भी वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं किया गया। इधर सफाई कर्मियों दुबारा काम पर कब लौटेगें, यह तो फिलहाल स्पस्ट नहीं हो पाया। लेकिन सफाई कार्य के बहिष्कार किए जाने के बाद अब एक बार फिर शहर कूड़ो के ढेर पर रहने के लिए मजबूर होगा। क्योंकि निगम इलाके में घर-घर कूड़ा कलेक्शन का कार्य इसी एजेंसी के जिम्मे है। इधर कार्य बहिष्कार की घोषणा करने में शामिल जीवन हाड़ी समेत अन्य सफाई कर्मी डंप यार्ड में पहुंचे जरुर। लेकिन डंप यार्ड से ना तो कूड़ा कलेक्शन के वाहन ही बाहर निकले। और ना ही एजेंसी के सौ कर्मी ही ड्यूटी पर गए। इधर ननि के अर्बन प्लाॅनर मंजूर आलम ने कहा कि एजेंसी को सितबंर को 12 लाख का भुगतान के बाद कोई भुगतान नहीं किया गया। अर्बन प्लाॅनर ने कहा कि हर उपस्थिति पंजी में कर्मियों के एटेेंडेंस के आधार पर एजेंसी को भुगतान किया जाता है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons