LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

27 अगस्त को चाणक्य आईएएस एकेडमी करेगी निःशुल्क करियर सेमिनार का आयोजन

  • प्रेसवार्ता कर संस्थान के पदाधिकारियों ने दी जानकारी, कहा सफलता के लिए समय का सदुपयोग के साथ उचित मार्गदर्शन जरूरी

गिरिडीह। चाणक्य आईएएस एकेडमी के द्वारा शुक्रवार को प्रेसवार्ता का आयोजन कर संस्थान से युवाओं को होने के लाभ के बारे में जानकारी दी। इस दौरान संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि होटल संगम गार्डेन सभागार में आगामी 27 अगस्त को निःशुल्क करियर सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शामिल हो कर अभ्यर्थी लाभान्वित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर अभ्यर्थी की तमन्ना जीवन में सफलता पाने की होती है और ऐसी सोंच होना आवश्यक भी है। सिविल सेवा परीक्षा की बात की जाए तो भारत के प्रतिष्ठित परीक्षाओं में शुमार सिविल सेवा परीक्षा की सफलता के लिए योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करके ही सफलता हासिल की जा सकती है। कहा कि देखा जाए तो यूपीएससी और ग्रेजुएशन का पाठ्यक्रम एक-दूसरे के पूरक हैं। ऐसे में ग्रेजुएशन के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी अभ्यर्थियों के लिए दोहरा लाभ साबित होगी। इसके लिए संस्थान द्वारा सेमिनार के माध्यम से युवाओं को जानकारी दी जायेगी।

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए चाणक्य आईएएस एकेडमी की जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने कहा कि निःशुल्क सेमिनार केवल अभ्यर्थियों के लिए ही नहीं बल्कि उनके अभिभावकों के लिए भी आवश्यक है। इसलिए अभ्यर्थियों के साथ उनके अभिभावकों को भी सेमिनार में शामिल होना चाहिए ताकि अभ्यर्थी को करियर की ऊंची उड़ान में अभिभावक की मदद मिल सके। वहीं हजारीबाग सेंटर हेड मोहन कुमार ने बताया कि निःशुल्क सेमिनार में चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट व मोटिवेशनल स्पीकर विनय मिश्रा, संस्थान की जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा बतौर मुख्य वक्ता मौजूद रहेंगे। उन्होंने अभ्यर्थियों के साथ-साथ अभिभावकों को भी इस सेमिनार में शामिल होने की अपील की।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons