तिसरी में हुआ टीकाकरण मूल्यांकन कार्यक्रम का आयोजन
टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी लोगों की भूमिका जरूरी
गिरिडीह। यूनिसेफ और चेतना संगठन द्वारा टीकाकरण मूल्यांकन कार्यक्रम मंगलवार को तिसरी राजकीय अस्पताल के प्रांगण में आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता तिसरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इब्राहिम अंसारी और संचालन पंचायत कोर्डीनेटर शैली हेम्बरोम ने किया।
मुखिया प्रतिनिधि इब्राहिम अंसारी ने कहा कि यह हम सबों के लिए सौभाग्य की बात है कि हम सबों के बीच में यूनिसेफ, सोसाइटी ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ओरिएंटेड ऑपरेशनल लिंक्स (स्कूल), तथा चेतना विकास के कार्यकर्ता गण मौजूद है। बच्चों को टीकाकरण कार्यक्रम में सहयोग देने का आश्वासन देते हुए कहा कि हम सब मिलकर टीकाकरण कार्यक्रम को 100 प्रतिशत सफल बनाने में पूर्ण सहयोग देंगे।
यूनिसेफ कार्यकर्ता विलियम जैकब ने कहा कि टीकाकरण को शतप्रतिशत पूर्ण करने में मुखिया, डॉक्टर, नर्स, एएनएम, सहिया, पोषण सखी सभी की अहम भूमिका होती है। अपने और अपने गांव समाज के बच्चों को निरोग रखने के लिए गर्भवती माता, धातृ माता, किशोरी बालिका और बच्चों को समय-समय पर टिका दिलाना जरूरी है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सोसाइटी ऑफ कम्युनिटी हेल्थ और इंटरनेशनल लिंक, यूनिसेफ तथा चेतना विकास की ओर से विलियम जेकब, एएनएम कविता कृष्णमूर्ति, आंगनबाड़ी कुम्हारटोली के सेविका सुनीता देवी, सहिया बबीता देवी, पोषण सखी निधि कुमारी, प्रिया सोनाली राम, सहिया सुभानी बेसरा, सहिया मरियम ओड़या, रंजू देवी समेत कई लोग शामील थे।