सीबीएसई ने जारी की दसवीं और बारहवीं कक्षा का परिक्षा परिणाम
- बारहंवी कक्षा में बीएनएसडीएवी के छात्राओं ने लहराया परचम, किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
- साईंस में आदित्य ने 97.6, कॉमर्स में निलिशा ने 96.6 व व आर्टस में मेघा रंजन ने 94.4 प्रतिशत अंक लाकर बनी टॉपर
गिरिडीह। सीबीएसई के द्वारा शुक्रवार को बारहवीं व दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित किये गए। परीक्षा परिणाम आते ही विभिन्न स्कूलों के छात्रों के चेहरे पर खाुशी की लहर दोड़ गई। इस क्रम में बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। इस बार बारहवीं साईंस वर्ग में 220, कॉमर्स वर्ग में 86 एवं आर्ट्स डिपार्टमेंट में 22 छात्र सम्मिलित हुए थे। जिसमें से 26 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर स्कूल का नाम रौशन किया है। इस क्रम में साईंस वर्ग में आदित्य कुमार ने 97.6 प्रतिशत, कॉमर्स में निलिशा अग्रवाल ने 96.6 प्रतिशत व आर्टस में मेघा रंजन ने 94.4 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर रही है। मौके पर छात्रों को शिक्षकों व अभिभावकों के द्वारा मिठाई खिलाकर खुशी बधाई दी।
बारहवीं साईंस डिपार्टमेंट में आदित्य कुमार ने 97.6, अनन्या पाठक 96.6, अमित राज 95.8 प्रतिशत, श्रद्धा दीप ने 95.6 प्रतिशत, गौरव सिंह ने 95.4 प्रतिशत, पलक कुमारी अग्रवाल 94.4 प्रतिशत, मो0 शाहिद अंसारी ने 94 प्रतिशत, शौर्य प्रताप ने 93.6 प्रतिशत, कुमार संभव आर्यन ने 93.2 प्रतिशत व उज्जवल कुमार तरवे ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। वहीं कॉमर्स वर्ग में निलिशा अग्रवाल ने 96.6, पलक केडिया ने 95.6, माही एकघरा ने 95.4, तनीषी जलान ने 94.4, कृष मोदी ने 94, मान्या गुप्ता ने 93.2, खुशी राय ने 92.8, तनिशा जैन ने 92, नैंसी गोयल ने 91.8 व सृष्टि कुमारी ने 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। जबकि कला वर्ग में मेधा रंजन 94.4 प्रतिशत, मौजमा फ़िरदौस 90.8, सुप्रिया कुमारी 87.2, सुहानी सिन्हा 86.8, शुभम प्रियदर्शी 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।
मौके पर डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन के क्षेत्रीय निदेशक सह प्राचार्य एच डॉ पी हाजरा ने सभी सफल छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना। साथ ही उन्होंने स्कूल के शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन की भी सराहना की। वहीं स्कूल के अन्य शिक्षकों ने छात्रों को बधाई दी।