50 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर ओर तेज होगा आंदोलन को: राजेश गुप्ता
- मोर्चा के पदाधिकारियों ने बैठक कर लिये कई निर्णय
- आसन्न विधानसभा सत्र में पांचों दिन धरना देगें मोर्चा के सदस्य
रांची। राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में राज्य में ओबीसी समुदाय को जनसंख्या अनुपात में 50 प्रतिशत आरक्षण देने, देश में जातीय जनगणना कराने और निजीकरण के विरोध में राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा आसन्न विधानसभा सत्र में पांचों दिन धरना देगी। साथ ही धरना से पूर्व राज्य के सभी विधायकों को व राजनीतिक पार्टी संगठनों के पदाधिकारियों को मांग पत्र सोंपते हुए आगामी विधानसभा सत्र में उपरोक्त तीनों मांगों के प्रस्ताव को पारित कर केंद्र सरकार को भेजने और राज्य में आरक्षण बढ़ाने की अपील करने का निर्णय लिया गया।
बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा आंदोलन को ओर तेज करेगी। कहा की सत्ताधारी गठबंधन की सरकार ने ओबीसी समुदाय का आरक्षण बढ़ाने का वादा किया था लेकिन 2 साल हो गए हैं अभी तक आरक्षण नहीं बढ़ाए गए हैं। राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा सरकार से अपील करता है कि सरकार ओबीसी का आरक्षण जनसंख्या अनुपात में 50 प्रतिशत बढ़ाए और विधानसभा में देश में जातीय जनगणना करने और निजीकरण के विरोध में प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजा जाए।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार मेहता, रांची ग्रामीण जिला अध्यक्ष शिव प्रसाद साहू, महासचिव योगेंद्र प्रसाद ठाकुर, दीनानाथ प्रसाद, महानगर अध्यक्ष विष्णु सोनी, विजय प्रसाद, रामावतार कश्यप, नंद गोपाल चौरसिया और कार्यालय प्रभारी संतोष शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।