LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

दृष्टिहीन बच्चों की पढ़ाई में मील का पत्थर साबित होगा ब्रेन लिपी का डिवाईस, डीसी ने किया उद्घाटन

गिरिडीहः
सदर प्रखंड के औद्योगिक क्षेत्र के अजीडीह स्थित नेत्रहीन बच्चों को अब डिजीटल सिस्टम में ब्रेन लिपी से पढ़ाई कराया जाएगा। बैंगलौर की स्टार्टअप थिंकर बैल की टीम ने एक खास डिवाईस को तैयार किया। तो मंगलवार को गिरिडीह डीसी राहुल सिन्हा के मौजदूगी में डिवाईस को इंस्टाल किया गया। जबकि ब्रेन लिपी के डिवाईस को बैंगलोर की टीम ने एनी स्मार्ट क्लाॅस का नाम दिया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने डीसी को बताया कि स्माॅर्ट क्लाॅस में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पढ़ाई कराया जाएगा। नेत्रहीन विद्यालय के 50 बच्चों को इसी डिवाईस के सहारे स्मार्ट क्लाॅस के सहारे टेलर फ्रेम, अबाक्स, टाईप्स, इंटर प्वांईट, वुडेन स्लेट और नंबर प्लेट समेत कई मशीनों के माध्यम से पढ़ाई कराया जाएगा। केन्द्रीय सहायता फंड से एनी स्मार्ट क्लाॅस के लिए जिले के इस इकलौते दृष्टिहीन स्कूल में वो सारी व्यवस्थाएं की गई। जिसे बच्चों को ब्रेन लिपी के इस डिवाईस के जरिए शिक्षा लेने मंे कोई परेशानी नहीं हो।

बैंगलौर की टीम के साथ डीसी का मानना है कि इस खास डिवाईस के सहारे दृष्टिहीन बच्चों की पढ़ाई डिजीटल प्रणाली के माध्यम से कराया जाएगा। टेक्नोलाॅजी के दौर में समाज के इसी वर्ग के बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर सरकार और प्रशासन चितिंत था। डीसी ने जानकारी दिया कि फिलहाल स्कूल बंद है तो शिक्षकों को यही टीम सारे मशीन के संचालन का प्रशिक्षण देगी। स्कूल खुलने के बाद बच्चों की पढ़ाई शुरु की जाएगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons