LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

प्रखंड कार्यालय में भाजपाईयों ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां

  • सिमडेगा में हुए मॉबलिचिंग मामले में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे प्रखंड कार्यालय

गिरिडीह। एक ओर जहां राज्य सरकार लोगों को ओमिक्रोन के प्रभाव से बचाने के लिए लोगों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने व सरकारी कार्यालयों में 50 प्रतिशत स्टाफ से कार्य करने जैसे कई आदेश दिए है। वहीं गावां में भाजपा कार्यकर्ता इसकी जम कर धज्जियां उड़ा रहे है। ऐसा ही कुछ मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में देखने को मिला जब भाजपा कार्यकर्ता सिमडेगा में हुए मोबलिचिंग मामले की सीबीआई जांच करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम आवेदन सौंपने पहुंची।

भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद की अगुवाई में सभी कार्यकर्ताओं ने वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ नारे भी लगाए किंतु उनमें से लगभग लोगों ने मास्क को पहनना या सामाजिक दूरी का अनुपालन करना बिलकुल भी जरूरी नहीं समझा।

विगत हो कि सरकार द्वारा दिए गए आदेशानुसार न सिर्फ लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य है बल्कि मास्क नही पहनने वालों से भी जुर्माना भी वसूला जाना है। तो ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को स्पेशल आदेश प्राप्त हुआ है कि वे पब्लिक प्लेस में खुले आम सरकारी आदेशों का अवहेलना करें। अगर ऐसा नही है तो फिर इन भाजपा नेताओं व प्रखंड अध्यक्ष के खिलाफ प्रशासन कार्यवाही क्यूं कार्रवाई नही करती है। जबकि आम लोगों से अब तक मास्क नही पहनने को लेकर बड़े पैमाने पर जुर्माना वसूला जा रहा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons