गिरिडीह के बिरनी पुलिस ने 41 गौवंश लोड ट्रक को किया जब्त, चार गिरफ्तार
गिरिडीहः
गिरिडीह के बिरनी थाना पुलिस ने गौवंश से लोड ट्रक को शुक्रवार को जब्त किया। जब्त ट्रक से पुलिस ने 41 गौवंश और बछड़ो को बरामद किया। जबकि चार आरोपियों को भी दबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के भोजपुर देवचंदा गांव निवासी सतेन्द्र यादव है। पुलिस के अनुसार सतेन्द्र यादव इसी ट्रक का चालक बताया जा रहा है। वहीं तीन आरोपियों मंे कोडरमा के डोमचांच निवासी अनिल कुमार, बिहार के नवादा के मुफ्फसिल थाना इलाके के पूरनाडीह गांव निवासी साजन कुमार और रोहित कुमार शामिल है। बिरनी पुलिस ने एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर विराजपुर गांव के समीप वाहन जांच अभियान लगाया था। इसी दौरान धनवार की और से आ रहे ट्रक को जांच किया गया। हालांकि पुलिस की गाड़ी देख कर तस्कर अपने ट्रक को लेकर फरार होेने का प्रयास किया।
लेकिन जवानों ने खदेड़ कर ट्रक समेत चारों गौवंश तस्करों को दबोचा। तो ट्रक में 41 गौवंश लोड थे। लेकिन बेतरतीर तरीके से तस्करों द्वारा लोड किया गया था। चारों आरोपी ने पूछताछ में कबूला कि वो गौवंश को बोकारो से लोड कर बिहार की और ले जा रहे थे। लेकिन किसके यहां पहुंचाना था, इसकी सूचना उन्हें बिहार पहुंचने के दौरान दिया जाता।