छात्रा के बीमार पड़ने के मामले को लेकर जांच को कस्तुरबा विद्यालय पहुंचे बीडीओ
- वार्डन को भविष्य में छात्रों के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही नही बरतने की दी हिदायत
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय में छात्रा स्वाती कुमारी के बीमार होने व वार्डन द्वारा लापरवाही बरते जाने के मामले को लेकर मंगलवार को बीडीओ संतोष प्रजापति, प्रमुख नीलम देवी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जमाल उद्दीन अंसारी कस्तूरबा विद्यालय पहुंचे और मामले की जांचकी।
जांच के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि बच्ची 18 दिसंबर को विद्यालय में परीक्षा दी, उसके दूसरे दिन 19 दिसंबर को बीमार पड़ गई। जिसे दवा भी दिया गया। उसके दूसरे दिन 20 दिसंबर को दोपहर 2 बजे सूचना अभिभावक को दिया गया और 3 बजे छात्रा को विद्यालय से ले जाया गया।
इधर बीईईओ जमाल उद्दीन ने कहा कि वार्डन से गलती हुई है जब छात्रा बीमार पड़ी तो तुरंत उसके पिता को खबर कर देना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। कस्तूरबा विद्यालय के वार्डन को सख्त निर्देश दिया गया कि आगे से ऐसी गलती की पूर्णावृति न हो।