LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सडक दुर्घटना के शिकार हुए दंपति के परिजनों से मिले बाबुलाल मरांडी

  • हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के पकड़ियाटांड़ व धांवाटांड़ गांव में अलग-अलग घटनाओं में पीड़ित दंपति सहित प्रवासी मजदूर के घर जाकर विधायक बाबुलाल मरांडी ने परजिनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाते हुए आर्थिक रूप से सहयोग किया। बता दें कि बीते दिनों संत मैरिज उच्च विद्यालय के समीप अज्ञात ट्रेक्टर वाहन द्वारा टकराने से खिजुरी पंचायत के पकरियाटांड़ निवासी बुधु हंसदा और लालमुनि सोरेन दंपती की मौत हो गई थी। वहीं पुत्र संजूल हंसदा का इलाज रांची रिम्स हॉस्पिटल में चल रहा है। इसकी सूचना मिलने पर गुरुवार को विधायक बाबुलाल मरांडी पकड़ियाटांड़ गांव पहुंचकर मृतक दंपति के परिजनों से मिल कर हर संभव मदद करने का ढांढस बंधाया। साथ ही उन्होंने रिम्स अस्पताल के प्रबंधन से वार्ता कर घायल संजूल हांसदा की बेहतर इलाज करने का आग्रह किया।

वहीं दूसरी घटना खिजुरी पंचायत के धावाटांड़ निवासी प्रवासी मजदूर राजकुमार रविदास पिता स्व0 दयाल रविदास 37 वर्षीय का हैदराबाद के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मृत्यु हुई थी। उनके परिजन से धावाटांड़ गांव पहुंचकर मुलाकात की और सहयोग राशि दिया गया। श्री मरांडी के साथ भाजपा सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, कपिल यादव, राजू यादव, सोनू हेंब्रम, मोहन बरनवाल, उप प्रमुख बैजू मरांडी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons