LatestNewsगिरिडीहझारखण्डपॉलिटिक्सराज्य

गांडेय विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह गिरफ्तार

  • किसान मंच के बैनर तले बेंगाबाद थाना का घेराव करने के मामले में दर्ज थी प्राथमिकी

गिरिडीह। लोकसभा चुनाव से पहले गांडेय विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी रविवार सुबह बरगंडा आरके महिला कॉलेज रोड के पास स्थित आवास से की गई है। जानकारी के अनुसार भू माफिया और भ्रष्ट अंचल अधिकारी के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन किसान जनता पार्टी के नेता सह अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह के द्वारा बेंगाबाद थाना घेराव मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसी मामले में रविवार की सुबह एसडीपीओ विनोद रवानी, बेंगाबाद अंचल की इंस्पेक्टर ममता कुमारी, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो पुलिस बल के साथ बरगंडा रोड स्थित उनके आवास पर पहुंचे और अवधेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर अपने साथ थाना ले गई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons