खंडोली में डैम में तैरता मिला अज्ञात शव, जांच में जुटी पुलिस
मॉर्निंग वॉक के लिए गए लोगों की डैम में तैरते शव पर पड़ी नजर, पुलिस को दी सूचना
गिरिडीह। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली डैम में शुक्रवार को एक अज्ञात युवक का शव तैरता हुआ मिला। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह जब कुछ लोग मॉर्निंग वॉक के लिए लोग डैम के किनारे पहुंचे तो लोगों की नजर डेम में तैरते हुए शव पर पड़ी। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को डैम से बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। इस दौरान पुलिस मामले की जांच करते हुए शव की पहचान करने में जुटी हुई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नही हो पाई है।
Please follow and like us: