ईसरी बाजार से आठ वर्षीय बच्चा लापता, दुसरे दिन भी कोई सुराग नहीं, बेटे के लापता होने से मां भी हुई बेसुध
मामले की गंभीरता को देखते हुए डुमरी एसडीपीओ ने किया विशेष जांच टीम का गठन
गिरिडीहः
गिरिडीह के निमियाघाट थाना इलाके के इसरी बाजार से लापता आठ वर्षीय बच्चा आर्यन कुमार का दुसरे दिन शनिवार को भी पता नहीं चला। इसरी बाजार के अरगाघाट निवासी बालेशवर यादव का आठ वर्षीय बेटा आर्यन कुमार शुक्रवार की शाम घर से लापता हुआ। लेकिन दो दिनों से लापता इस बच्चे का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बेटे के लापता होने से उसकी मां सुषमा देवी को गहरा आघात पहुंचा है। बेटे के खो जाने के कारण ही मां ने भी दो दिन से अनाज का एक टुकड़ा मुंह में नहीं लिया। स्थिति यह है कि मां सुषमा देवी को जो कोई समझाने जाता है। सुषमा अब उसे ही बेटे को सुरक्षित लाने की अपील करती है। इधर शुक्रवार को मुहल्ले से आर्यन के लापता होने के बाद अब इलाके के लोगों में भी दहशत बैठ गया। और बच्चों के प्रति सतर्करता बरत रहे है। जानकारी के अनुसार आठ वर्षीय आर्यन हर रोज की तरह शुक्रवार की शाम अपने दोस्तों के साथ खेल कर लौटा। और कुछ देर बाद शाम पांच बजे दुबारा घर से बाहर निकला।

इसके बाद से आर्यन का कोई पता नहीं चला। इस दौरान काफी देर तक बेटे के नहीं लौटने के बाद माता-पिता बालेशवर और सुषमा देवी ने बेटे को तलाशना शुरु की। मुहल्ले के पड़ौसियों से लेकर रिश्तेदारों के यहां भी बेटे को तलाशा। लेकिन बेटे का कोई पता नहीं चलने के बाद परिजनों ने मामले की जानकारी निमियाघाट थाना पुलिस को दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ नीरज सिंह के निर्देश पर विशेष जांच दल का गठन किया गया। लेकिन शनिवार शाम तक बच्चे की कोई जानकारी नहीं मिली थी।