LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

माले के प्रदर्शन के बाद स्वाति फैक्ट्री प्रबंधन मजदूर के इलाज व अन्य सुविधाएं देने को हुआ तैयार

  • बीते दिनों घायल हुए मजदूर के इलाज और परिवार के भरण-पोषण की व्यवस्था की मांग
  • प्रबंधन द्वारा मांगे माने जाने के बाद आंदोलन हुआ स्थगीत

गिरिडीह। मोहनपुर स्थित स्वाति फैक्ट्री में पिछले 19 अक्टूबर को घायल मजदूर चिहुंटिया (गांडेय) निवासी बबलू पांडे के इलाज को लेकर कंपनी द्वारा लापरवाही बरते जाने पर भाकपा माले एवं एआइसीसीटीयू की ओर से गुरुवार को फैक्ट्री गेट के समक्ष एक दिवसीय प्रदर्शन किया गया। इस दौरान माले नेताओं ने प्रबंधन से घायल के समुचित इलाज तथा परिवार के भरण पोषण की व्यवस्था करने की मांग की।


मौके पर माले नेता सह एआईसीसीटीयू के राष्ट्रीय पार्षद राजेश कुमार यादव तथा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा की अगुवाई में पीड़ित परिवार के साथ जब प्रबंधन से वार्ता करने की कोशीश की गई। लेकिन फैक्ट्री की ओर से टालमटोल किये जाने के बाद सभी गेट के समक्ष ही प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करने लगे। करीब आधे घंटे के प्रदर्शन के बाद प्रबंधन के लोगों ने बाहर निकलकर वार्ता की पेशकश की जिसके बाद पीड़ित परिवार तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को वार्ता के लिए भेजा गया।

वार्ता के क्रम में फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा प्रदर्शनकारियों की सभी मांगे मान ली गई। इसके अनुसार धनबाद में इलाजरत मजदूर बबलू पांडे के इलाज को लेकर सारा खर्च तथा इस बीच उसके परिवार के भरण-पोषण तथा उसके विकलांग हो जाने की स्थिति में भी उसकी सारी जिम्मेदारी उठाने को प्रबंधन तैयार हो गया। वार्ता से संतुष्ट होने के बाद आंदोलन को स्थगित किया गया

प्रदर्शन में घायल बबलू पांडे की पत्नी बबनी देवी, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विनोद राम सहित सनातन साहू, मुन्ना साहू, मजबुल अंसारी, बासदेव पंडित, रामबृक्ष तुरी, दीपू राम, बोधी पंडित, अशोक विश्वकर्मा, हीरालाल पंडित, विदेशी चक्रवर्ती, श्यामलाल तुरी आदि मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons