सीएम के निर्देश के बाद शहर में गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने बढ़ाई सख्ती, बेटियों को सुरक्षा देने पुलिस हुई मुस्तैद
गिरिडीहः
कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश का असर शुक्रवार से गिरिडीह में दिखना शुरु हुआ। एसपी अमित रेणु के निर्देश पर नगर थाना प्रभारी राम नारायण चाौधरी के तेवर पहले दिन ही सख्त दिखे। लिहाजा, नगर थाना प्रभारी चाौधरी अपने पुलिस जवानों के साथ शहर के कई हिस्सों में घूमें। लेकिन महिला कॉलेज, सर जेसी बोस गर्ल्स हाई स्कूल, मधुबन वेजिस, ट्रैंडस मॉल समेत हर वैसे इलाकों का दौरा किया। जहां छेड़खानी की संभावना अधिक रहती थी। इस दौरान थाना प्रभारी ने सबसे अधिक सख्ती महिला कॉलेज रोड में किया। जहां अनावश्यक खड़े युवकों के साथ टो-टो और ऑटो चालकों को खदेड़ा। खदेड़ने के क्रम में जो हाथ लगे, उन्हें भी डांटा। और सख्त अल्टीमेटम देते हुए कहा कि महिला कॉलेज रोड में अनावश्यक नजर आने के बाद कार्रवाई के लिए तैयार भी रहे।

इन इलाकों में नगर थाना प्रभारी चाौधरी ने जवानों के साथ कई वैसे युवकों को पकड़ा, और डांटते हुए कहा कि अनावश्यक नजर आने पर जेल जाने के लिए तैयार रहे। इस दौरान थाना प्रभारी ट्रैंडर्स मॉल पहुंचे, तो वहां भी टहल रहे कई लड़के नजर आएं। लिहाजा, थाना प्रभारी ने मौके पर उन युवकों से टहलने का कारण पूछा। लेकिन कोई कुछ बता नहीं पाएं कि वो किसलिए आएं है। इसके बाद युवकों को डांटते हुए थाना प्रभारी ने मॉल से खदेड़ दिया। जबकि वहां मौजूद कुछ युवतियों का कहना था हर रोज ये युवक वहां पहुंच कर अश्लील टिप्पणी करते है।