आम आदमी पार्टी में कई युवा हुए शामिल
काम की राजनीति पसंद कर रहे है आज के युवा: शर्मा
गिरिडीह। युवाओं को काम की राजनीति पसंद है। वो भ्रष्टाचार से त्रस्त हैं। वो भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहते है। वो स्कूल, हाॅस्पीटल की राजनीति चाहते हैं। वो रोजी रोजगार की राजनीति चाहते हैं। उक्त बातें आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक कृष्ण मुरारी शर्मा ने सोमवार को कृष्णानगर स्थित जिला कार्यालय में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा। इस दौरान कई युवा आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के लिए गाँव से चलकर आये हुए थे। युवाओं को सदस्यता दिलाने के दौरान श्री शर्मा ने कहा कि युवा राजनीति में शामिल हो रहे हैं इससे अच्छी बात ओर क्या हो सकती है। कहा कि युवा ही राजनीति को बदलेंगे। लेकिन कुछ पार्टियां जाति और धर्म की राजनीति कर युवाओं को बरगला रही है। किसानों को पानी, पूंजी और न्यूनतम समर्थन मूल्य चाहिए सरकार उस पर जमाखोरी और कांन्ट्रेक्ट फार्मिंग का कानून थोप रही है।
जनता के लिए काम कर रही है आप
श्री शर्मा ने कहा कि जनता को जो चाहिए वो नहीं मिल रहा और जो नहीं चाहिए वो सरकार थोपने का काम कर रही है। इसके विपरित देश में आम आदमी पार्टी ने बदलाव की राजनीति शुरू करते हुए बिजली, पानी, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था, महिलाओं की मुफ्त यात्रा, शहीदों को एक करोड़ सम्मान राशि, देश के किसी भी व्यक्ति का दिल्ली में सड़क दुघर्टना होने पर घायलों का मुफ्त ईलाज देने का काम कर रही है। कहा कि पार्टी के इसी काम से प्रभावित होकर युवाओं में आम आदमी पार्टी में शामिल होने की होड़ है।
सीएम केजरीवाल के कार्य से प्रभावित होकर पार्टी की ग्रहण की सदस्यता
आप की सदस्यता ग्रहण करने वाले रोहित वर्मा, रिजवी आयान, भुवन कुमार, आनन्द कुमार, सुशील वर्मा, संजय कुमार सहित अन्य युवाओं ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल के काम की राजनीति से प्रभावित होकर वो आम आदमी पार्टी में शामिल होने आए हैं। कहा कि युवा वर्ग में केजरीवाल के काम की राजनीति बहुत पसंद किया जा रहा है। कहा कि इस राजनीति को गाँव-गाँव, घर-घर तक ले जाने का हम सभी युवा संकल्प लेते हैं। रोहित वर्मा के साथ सहित कई युवा पार्टी में शामिल हुए।