गिरिडीह में कोयला तस्कारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
- गांडेय पुलिस ने तीन जिले के सीमावर्ती गांव में की छापेमारी
- करीब 30 टन कोयला जब्त, चार गिरफ्तार
- आठ कोयला तस्कर के खिलाफ केस दर्ज
गिरिडीह। गिरिडीह के गांडेय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार गुरुवार की मध्य रात्रि कोयले के अवैध कारोबार और धंधेबाजों के खिलाफ कारवाई करते हुए दो स्थानों पर छापेमारी कर करीब 30 टन कोयला जब्त किया है। इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक को जप्त करने के साथ ही चार धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस इस बार जिस स्थान पर मध्य रात्रि छापेमारी की। वो इलाका एक साथ तीन जिला देवघर, जामताड़ा और गिरिडीह का सीमावर्ती है। लेकिन गांडेय थाना से महज कुछ दूर नवाशार गांव है। जहां कोयला तश्करो द्वारा हर रोज बड़े पैमाने पर कोयला डंप किया जाता था और बंगाल के आसनसोल के साथ धनबाद के गोविंदपुर के हार्डकोक प्लांट में गैरकानूनी तरीके से भेजा जाता था।
पुलिस की यह करवाई दोनांे स्थानों पर करीब तीन घंटे तक छापेमारी चली। इसी छापेमारी के दौरान एक ट्रक ड्राइवर समेत चार लोगों को दबोचा गया। जबकि इस अवैध कारोबार में शामिल आठ कोयला तस्कर को चिन्हित करते हुए इनके खिलाफ केस दर्ज करने की प्रक्रिया में जुट गई है। जिनके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है उसमें गांडेय के दिलीप सिंह उर्फ मुन्ना के साथ दर्शन मरांडी, श्याम जी रजवार, सऊद आलम, कुमार सौरभ और स्लाउदीन शामिल है। जिनके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। इसकी पुष्टि करते हुए गांडेय थाना प्रभारी ने बताया की नवाशार गांव में ही तस्करों द्वारा कोयला डंप किया जाता था और बंगाल के साथ गोविंदपुर भेजा जाता था।