LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

खेत के पास गड्डे में 60 वर्षीय आदिवासी महिला की लाश मिलने से सनसनी

  • मृतका के शव के साड़ी में बंधा हुआ था पत्थर
  • पति संझला मरांडी व पुत्र मारपीट के मामले में दो माह से गिरिडीह जेल में है बंद

ेगिरिडीह। जिले के तिसरी थाना के मलुकचाल गांव के समीप खेत के पास पानी के गड्ढे में एक आदिवासी महिला सरिता हांसदा उम्र करीब 60 वर्ष का शव संदेहास्पद स्थिति में मिलने से सनसनी फैल गई है। चरवाहा एक युवक ने खेत के पास पड़ी गड्ढे में शव को देखने के बाद शोर की गई। जिसके बाद तिसरी पुलिस को सूचना दी गई। मामले की सूचना मिलने के बाद रविवार दोपहर को तिसरी एसआइ साधन कुमार मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जाता है कि मृतका के शव के साड़ी में पत्थर बंधा हुआ था। मृतका की मौत कैसे हुई यह संशय बनी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार गांव में एक साल पहले आपसी विवाद में मृतका के पति व पुत्र का पड़ोसी के साथ विवाद हुआ था। जिसमें दोनों ने पड़ोसी को पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया था। इस मामले में तिसरी थाना में मामला दर्ज हुई थी। वर्तमान में मृतका के पति संझला मरांडी व पुत्र मारपीट के मामले में दो माह से गिरिडीह जेल में बंद है।

इधर तिसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। कहा कि प्रथम दृष्टया में यह हत्या लग रहा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons